नई दिल्ली, मई 14 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' में स्वदेशी रक्षा हथियारों और उपकरणों की क्षमता साबित होने के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल आया है। पिछले चार दिनों में इन कंपनियों के शेयरों ने तेज रफ्तार पकड़ी है और उनमें 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम के बीच भारतीय सेना द्वारा त्वरित, कुशल और अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली के उपयोग की खबरों ने रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को निवेशकों की नजर में ला दिया है। बीते चार कारोबारी सत्रों में कई प्रमुख रक्षा कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। सबसे अधिक उछाल भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में देखा गया है, जो 20 फीसदी तक चढ़ गए हैं। कंपनी को हाल ही में 'आकाश मिसाइल सिस्टम' बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे शेयरों में उछाल और तेज हो गया है।पीएम...