मसूरी, नवम्बर 30 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविर नष्ट कर अदम्य साहस का परिचय दिया। इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा है। उसके रवैये ने बॉर्डर पर हालात को सामान्य नहीं होने दिया।' यह बातें शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं। वह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 100वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू होते हुए रक्षा मंत्री ने उनसे राष्ट्रीय हित की रक्षा में अपनी भूमिका समझने और वीर सैनिकों की तरह हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के सिंध वाले बयान पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, झूठ बोलकर खूब रोया2047 तक विकसित भारत कालिंदी सभागार में कार्यक्रम के दौरान राजनाथ...