लखनऊ, अक्टूबर 1 -- इंस्पेक्टर ने जमीन कब्जा कर ली है। विरोध पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह आरोप लगाते हुए मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल पीजीआई से आए सैनिक ने लोक भवन और डीएम कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। सैनिक के परिवार ने जमीन भूमाफिया और पुलिस से बचाओ लिखी तख्ती ले रखी थी। पीजीआई के देवी खेड़ा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार सेना में हवलदार हैं। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। मनोज का दावा है कि वह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे। तेलीबाग में उनका एक प्लॉट है, जिस पर फतेहपुर में पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर ने भू माफिया की मदद से कब्जा कर लिया है। कई जगह शिकायत के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मनोज मंगलवार को पत्नी पूजा, मां और चाचा के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह परिवा...