मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के सिद्धार्थपुरम लेन-1 निवासी आदित्य कुमार तिवारी को पाकिस्तान के खिलाफ हुए सिंदूर ऑपरेशन में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के पूर्व छात्र आदित्य वर्तमान में भारत सरकार की रक्षा उत्पादन कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कार्यरत हैं। आदित्य के पिता त्रिभुवन तिवारी भी कारगिल युद्ध में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आदित्य मूल रूप से सकरा के रामपुर मणि गांव के रहनेवाले हैं। ननिहाल वैशाली के रामपुर बखरा गांव में हैं। नाना सूर्या तिवारी, मां पूनम तिवारी, बहन ट्विंकल तिवारी सहित सभी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...