नई दिल्ली, मई 14 -- पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान शहीद हुए बिहार के लाल रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना एय़रपोर्ट पहुंचा। आर्मी जवान रामबाबू सिंह की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। शहीद जवान रामबाबू का शव एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शहीद रामबाबू को श्रद्धांजलि दी है। रामबाबू सिंह सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड और जीबी नगर थाने वसिलपुर गांव के निवासी स्व. राम विचार सिंह के पुत्र थे। आज दोपहर को शहीद जवान का शव उनके घर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देंगे। बिहार सरकार की तरफ से शहीद जवान के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की बात कही गई है। रामबाबू के परिजनों ने बताया कि साल 2017 में इंडियन आर्मी में उन्होंने ज्वाइन ...