चेन्नई, जुलाई 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत निर्मित हथियारों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने और दुश्मनों की नींद उड़ाने में अहम भूमिका निभाई। कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में, उन्होंने विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु का वादा किया और कहा, ''बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं, पिछले 11 वर्षों में इन पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" पीएम मोदी ने कहा, ''ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में 'मेक इन इंडिया' हथियारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे हथियारों से दुश्मनों की नींद उड़ गई।'' तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते (...