मुंगेर, मई 8 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। वतन को जगा के खुद सो गए, आजादी के बदले जवानी लुटा गए, वतन के लिये जानें लुटा गए। ऐसे स्लोगनों से बुधवार को शहर के विजय चौंक पर महिलाएं खुशी से झूम रही थीं। भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए दर्जनों आतंकवादियों की खबर सुन जिले के महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बुधवार को मुंगेर शहर के विजय चौंक पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खुशियां मनाई। मुगेर सेवा मंच की महिलाओं ने अपने हाथ में कई स्लोगन लिखकर जवानों को उत्साहित किया। इस दौरान शर्मिला ने कहा कि अगर भारत की सावित्री यमराज से अपने पति के प्राण वापस ला सकती है, तो पाकिस्तान की औकात हमारे सामने कुछ भी नहीं। प्रेम सखी कुमारी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 ...