गया, जुलाई 5 -- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले बीएसएफ जवान सूरज कुमार को उनके पैतृक गांव लुटुआ पहुंचने पर शनिवार को सम्मानित किया गया। बांकेबाजार प्रखंड के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित इस गांव के निवासी सूरज कुमार ने पाकिस्तान पर किए गए इस ऑपरेशन में साहसिक योगदान दिया था। सूरज के योगदान की सराहना करते हुए जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ कमांडेंट ने लुटुआ पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार यादव को एक पत्र भेजा था, जिसमें सूरज की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई थी। गांव पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सूरज का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें अंगवस्त्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुखिया जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि सूरज ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनका हौसला हर देशवासी के लिए प्रेर...