लखनऊ, जुलाई 13 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण साबित हुई और तब से एक दर्जन से ज्यादा देशों ने इसमें रुचि दिखाई है। राजनाथ सिंह ने यह बात लखनऊ में एक कार्यक्रम में कही, जहां उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र भानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक डाक टिकट जारी किया। राजनाथ सिंह ने कहा, "कुछ दिन पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया था। आपने देखा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने कमाल कर दिखाया है और इतना ही नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल के इस चमत्कार के बाद दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है।" उन्होंने कहा, "ब्रह्मोस मिसाइल अब लखनऊ...