नई दिल्ली, जून 5 -- Defence stocks: पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों के साथ लगातार तनाव के बीच भारत अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अगले कुछ सालों में नए मल्टीपर्पज फाइटर जेट विमानों को शामिल करने की योजना बना रहा है। इससे फिर से ध्यान डसॉल्ट एविएशन जैसी कंपनियों पर जाता है, जो राफेल विमान बनाती है जो पहले से ही भारतीय वायु सेना (IAF) का हिस्सा हैं और लॉकहीड मार्टिन, जो F-16 लड़ाकू जेट बनाती है। हालांकि, इन दोनों फाइटर जेट को ऑपरेशन सिंदूर में गिराए जाने की खबर आई थी।क्या है डिटेल अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन अपने F-21 को बेचने की कोशिश कर रही है, जो कि उसके व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले F-16 लड़ाकू विमान का भारत-स्पेशल एडिशन है, जो कि स्थानीय साझेदार के साथ भारत में बनाया गया 4.5 जनरेशन का विमान होगा। लॉकहीड हैदराबाद मे...