बक्सर, जून 6 -- ऑपरेशन सिंदूर में बिहार से एक और शहादत हुई है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पिछले महीने घायल हुए भारतीय सेना के जवान सुनील सिंह यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुनील यादव बक्सर जिले के चौसा के रहने वाले थे और जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। 9 मई की रात ड्रोन अटैक में वे घायल हो गए थे। शुरुआत में राजौरी में ही उनका इलाज चला। बाद में हालत गंभीर होने पर 15 मई को एयरलिफ्ट कर उन्हें उधमपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, फिर भी उनकी जान नहीं बच पाई। पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के बैकड्रॉप में बिहार के अन्य सपूत भी शहीद हुए। सबसे पहले सारण जिले के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तानी गोलीबारी से घायल हो गए थे। बाद मे...