नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक जलविद्युत परियोजना की सुरक्षा में तैनात 19 सीआईएसएफ कर्मियों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस के प्रदर्शन और 250 नागरिकों की जान बचाने के लिए डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया है। डीजी डिस्क बल के महानिदेशक द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक पदक है। बल के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कर्मियों ने छह-सात मई की रात को पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के बीच प्रदर्शित किए गए साहस के लिए सम्मानित किया गया है। इन कर्मियों ने पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच घर-घर जाकर महिलाओं, बच्चों, एनएचपीसी (राष्ट्रीय जल विद्युत निगम) के कर्मचारियों और उनके परिजनों सहित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बयान में कहा गया है कि उनके निडर कार्यों ने लगभग 250 नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुन...