नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने छात्रों के भविष्य और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के कारण जिन छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं छूट गई थीं, उन्हें अब दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। यह सुविधा 2024-25 बैच के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों छात्रों के लिए लागू होगी।कौन कौन छात्र हो सकते हैं शामिल? DU की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 13, 14 और 15 मई 2025 को जिन छात्रों की परीक्षाएं थीं और जो किसी कारणवश दिल्ली नहीं पहुंच सके, वे इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, उन्हें यह साबित करना होगा कि वे वास्तव में उस समय प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए थे। इसके लिए आवेदन की तारीख 10 जुवाई 2025 रात 11:59 बजे तक की है।कैसे करें आवेदन? दोबारा परीक्षा में बैठने के...