एटा, मई 10 -- अवागढ़ पब्लिक स्कूल भजनपुरा में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में प्राणों की आहुति देने वाले रणवांकुरों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने देश के वीर सपूतों को नमन किया। स्कूल मैनेजर डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू) ने कहा कि यह सैन्य अभियान भारत की दहशतवाद के प्रति शून्य सहनशीलता नीति का प्रतीक है। हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस, धैर्य और बलिदान का परिचय दिया। उन्होंने न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की। बल्कि हमें यह भी सिखाया कि मातृभूमि के लिए जीना और मरना सबसे बड़ा धर्म है। स्कूल के निदेशक सजल वार्ष्णेय ने कहा कि ने इस ऑपरेशन में जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया। भारत के साथ खड़े होने का संदेश दिया। स्कूल प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार सुमन ने...