नई दिल्ली, मई 12 -- Air Marshal AK Bharti: भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हो चुका है। ऐसे में सीजफायर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं कयासों और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए सेना की तरफ से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए के भारती से पूछा गया कि क्या भारत की तरफ से पाकिस्तान के किराना पहाड़ियों में स्थित परमाणु संयंत्र को निशाना बनाया गया था? इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल ने कहा कि नहीं हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया। एयर मार्शल भारती ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद की किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था.. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, जो कुछ भी हुआ है.. न...