नई दिल्ली, मई 24 -- Operation Sindoor update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। अब इस ऑपरेशन से जुड़ी हुई कई जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऐसी ही एक रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सुरक्षा बल की दो महिला कमांडिंग अधिकारियों के लिए एक डेब्यू की तरह था। इन अधिकारियों ने 7 से 10 मई के बीच जारी झड़प में भी देश का नेतृत्व किया था। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिला कर्नलों ने 25 से अधिक भारतीय सेना की एडी इकाईयों में से दो की कमान संभाली थी। इन्होंने पाकिस्तानी हमले के दौरान न केवल धार्मिक स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा की बल्कि पाकिस्त...