रामगढ़, मई 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की ओर से अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर मंगलवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, प्रति कुलाधिपति डॉ रश्मि और प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं। अतिथियों की ओर से संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। समारोह का संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल और डॉ संजय सिंह ने संयुक्त रुप से किया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अहिल्याबाई ह...