नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई की थी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मई में पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में भारत ने अपना S-400 एयर डिफेंस सिस्टम गंवा दिया। हालांकि, जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली है।वायरल वीडियो में क्या उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह के संबोधन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा है कि भारत ने 10 मई को चीनी मिसाइलों के जवाब में S-400 मिसाइल सिस्टम गंवा दिया। साथ ही यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत अब रूस से दो एस-400 सिस्टम लेने की बात कर रहा है। An altered video circ...