मद्रास।, अगस्त 10 -- Operation Sindoor: थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को पाकिस्तान पर करारा तंज कसते हुए कहा कि युद्ध में 'नैरेटिव मैनेजमेंट' यानी कथा निर्माण की बड़ी भूमिका होती है। आईआईटी मद्रास में बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप जीते या हारे, तो वह कहेगा- 'मेरा चीफ फील्ड मार्शल बन गया है, जरूर हम जीत गए होंगे, तभी तो वह फील्ड मार्शल बना।'" जनरल द्विवेदी का इशारा पाकिस्तान सरकार द्वारा अपने सेना प्रमुख असीम मुनीर को पांच सितारा जनरल और फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने की ओर था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी तरह 'फ्री हैंड' दिया। उन्होंने बताया, "22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर दिया। अगले दिन 23 अप्रैल को ही ...