कन्नौज, जून 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन हमले में सौरिख का भी एक जवान घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल हुए जवान का कई दिनों तक इलाज चला। जब वह स्वस्थ हो गया, तब अपने घर लौटा, तो वहां परिजनों के अलावा कस्बे के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। कस्बा के अंबेडकर नगर निवासी बृजमोहन सिंह यादव जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात हैं। पिछले दिनों पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले से देश के कई बेगुनाहों की जान चली गई थी। उसी को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन हमले की चपेट में आने से बहादुर जवान बृजमोहन सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में...