नई दिल्ली, जून 18 -- Chinese Defence Stock: चीन के शेयर बाजार में एक बार फिर से डिफेंस शेयर फोकस में हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात से पहले बुधवार को जे-10 लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी एवीआईसी चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयरों में इंट्राडे ट्रेड में करीब 10 फीसदी की तेजी आई। मई में भारत के साथ चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के बाद मुनीर की अमेरिकी राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात होगी। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले के बाद भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 26 लोगों की मौत हो गई थी।AVIC चेंगदू शेयर प्राइस मई से, AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट का शेयर फोकस में रहा है, क्योंकि J-10 फाइटर जेट का इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना ने...