नई दिल्ली, जून 3 -- विपक्षी INDIA गठबंधन में शामिल 16 पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संयुक्त पत्र भेजकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। यह मांग 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम आतंकी हमले, सीमा पर नागरिकों की मौत, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'सीजफायर' दावे और विदेश नीति से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को लेकर की गई है।पत्र में क्या कहा गया? विपक्षी नेताओं ने पत्र में लिखा, "हमने पहलगाम हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार का साथ दिया। अब सरकार को चाहिए कि वह संसद का विशेष सत्र बुलाकर इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा कराए। पूरी दुनिया को ब्रीफ किया गया, लेकिन देश की संसद को अंधेरे में रखा गया।" इस पत्र पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, टी.आर. बालू (डीएमके), संजय राउत , मनोज झा (आरजेडी), डी. ह...