नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी के लखनऊ में सरकारी विभाग से रिटायर्ड कर्मी नरेंद्र कुमार मौर्या और उनकी बहू को पांच दिन तक साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर 12 लाख रुपये ठगे। जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सएप काल कर ऑपरेशन सिंदूर में टेरर फंडिंग का आरोप लगाकार जेल भेजने की धमकी दी और रुपये खातों में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित वृद्ध ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक सालेह नगर दिलकुशा बंगला बाजार निवासी नरेंद्र कुमार मौर्या सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को सुबह साइबर जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल की। खुद को पुलिस अधिकारी बताककर कहा ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से आपके बैंक अकाउंट में रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ है। नरेंद्र ने बताया कि यह सुनते ही वह घबरा ...