मुंगेर, जुलाई 23 -- असरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को कांवरिया मार्ग में झारखंड के 51 कांवरियों का जत्था ऑपरेशन सिंदूर मिसाइल आकृति का कांवर लेकर भारत माता की जय का नारे लगाते हुए देवघर जा रहे थे। कांवर यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर आकृति कांवर लिए झारखंड टाटानगर के पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके पहले हमलोग 1992से कांवर यात्रा कर रहे हैं। इस कांवर को बनाने में लगभग 45 दिन लगा। पिछले साल हम लोग शिव और पार्वती आकृति का कांवर लेकर बाबाधाम गए थे। ऑपरेशन सिंदूर आकृति का कांवर देश के नौजवानों के लिए समर्पित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...