नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के संकल्प और संयम का निर्णायक प्रदर्शन था। साथ ही कहा कि इसने देश की सेना और युवाओं की नैतिक ताकत और पेशेवर योग्यता को दर्शाया। सेना प्रमुख दिल्ली में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेट को संबोधित कर रहे थे। इससे एक दिन पहले जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और दुश्मन की किसी भी दुस्साहस वाली करतूत का सख्ती से जवाब दिया जाएगा। बुधवार के आयोजन में उन्होंने पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद की सैन्य कार्रवाई में एनसीसी के योगदान को याद किया। कहा कि अभियान के दौरान, देश भर में 75000 से अधिक एनसीसी कैडेट ने नागरिक रक्षा, अस्पताल प्रबंधन, आपदा राहत और सामुदायिक सेवा के कार...