पिथौरागढ़, मई 18 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित गूंजी पहुंचे। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया। नड्डा सबसे पहले देहरादून रविवार दोपहर को देहरादून पहुंचे थे और फिर उसके बाद आदि कैलाश दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से गूंजी पहुंचे थे। उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात कर वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली। मंत्री ने जवानों के साथ बातचीत में कहा कि विषम दुर्गम परिस्थितियों में भी वे देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। जवानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपक...