महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रविवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुना। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं पर प्रधानमंत्री की बातों को सार्थक और प्रेरणादायक बताया। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर है। ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सैन्य अभियान को केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलती मानसिकता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने समस्त देशवासियों के हृदय को देशभक्ति से भर दिया और पूरे देश को तिरंगे के रंग में रंग दिया। भारतीय सेना ने जिस वीरता से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की, उ...