नई दिल्ली, मई 19 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस टाइटल को रजिस्टर करने के लिए होड़ की खबर आ चुकी है। उत्तम महेश्वरी ने भी इस पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। ट्रोल होने पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी। जब ट्विंकल खन्ना को पता लगा कि अक्षय कुमार ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए विकी कौशल से 'झगड़' रहे हैं तो उन्होंने पति की क्लास लगाई। फाइनली अक्षय ने उन्हें सच बता दिया।ट्विंकल ने दिया फेक पनीर का उदाहरण ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल का टीजर दिया है। इसमें वह असली और नकली पनीर का उदाहरण देती हैं। ट्विंकल ने लिखा है कि गांधीजी ने एक बार कहा था कि फेक पनीर से पेट खराब होता है और फेक न्यूज से दिमाग। दोनों बराबर से ही जहरीले हैं। इसके आगे ट्विंकल लिखती हैं कि गांधीजी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था लेकिन जब सब लोग झूठ को सच की ...