लखनऊ, मई 19 -- इंदिरा नगर ए-ब्लॉक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से सोमवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की ओर से आयोजित यात्रा मीना मार्केट से शालीमार चौराहा भूतनाथ बाजार होते हुए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर संपन्न हुई। लोगों ने हाथों तिरंगा झंडा लेकर जमकर देशभक्ति नारे लगाए, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। व्यापारियों ने कई जगहों पर स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहां विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर मुश्किल घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और फौलादी फैसलों का सबूत है। रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को बड़ा संदेश दिया, बता दिया है कि नया भारत किसी को छेड़ेगा नहीं लेकिन, भारत को किसी ने छेड़ा तो भारत उसको छोड़ेग...