नई दिल्ली, मई 15 -- defence firm stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से भले ही शेयर बाजार दबाव में रहा हो लेकिन भारतीय डिफेंस शेयर डिमांड में हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताया था। उन्होंने पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाने के लिए भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूत क्षमता का जिक्र किया। इसके बाद डिफेंस शेयरों को खरीदने की लूट मच गई।किस डिफेंस शेयर का क्या हाल? युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता मझगांव डॉक के अलावा भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं, रडार विशेषज्ञ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और ड्रोन निर्माता सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। गुरुवार को बीईएल और सो...