नई दिल्ली, मई 31 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव और उसके राजनीतिक असर के बीच कांग्रेस के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं भाजपा इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रवाद पर कथित कमजोरी को मुद्दा बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पाकिस्तान पर कार्रवाई की सफलता को अपने भाषणों में प्रमुखता से उभार रहे हैं, वहीं भाजपा प्रवक्ता और नेता कांग्रेस पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के विदेशी दौरों और उनके बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस की नीयत पर शक जताया है। 27 मई को गांधीनगर की एक सभा में पीएम मोदी ने कहा कि, "हर चीज कैमरे पर रिकॉर्ड की गई, ताकि अपने घर में कोई सबूत न मांगे।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 1947-48 में सरदार पटेल को खुला हाथ मिला होता तो आज POK भारत का हिस्सा होता।राहुल गांधी ने उठाए सवा...