हजारीबाग, मई 9 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। यह भारतीय सेना द्वारा साहसिक कदम है। सिंदूर ऑपरेशन को झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच ने भारतीय सेना के वीरता और शौर्य को सराहा है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा है। सेना की यह सफलता शौर्य और वीरता का पराक्रम है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की निर्णायक कार्रवाई का परिणाम है। भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करना यह दिखाता है कि हमारी सेना किसी भी सूरत में हमारे देश की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी। कहा कि सेना के साहस को सैल्यूट करते ...