वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एमएलसी और जिला तथा महानगर प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अभूतपूर्व होगा। हर भारतीय धर्म-जाति के बंधन से परे होकर अपने घरों पर तिरंगा लगाएंगे। वह बुधवार को भाजपा के गुलाब स्थित महानगर कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर से जोड़कर सभी मंडलों में 7 अगस्त को कार्यशाला होगी। 10, 11 और 12 अगस्त को मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपद में गोष्ठी होगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बडे़ पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा...