सीवान, मई 8 -- स्थान - रघनाथपुर रघुनाथपुर, एक संवाददाता। पहलगाम हमले में जब धर्म पूछकर भारत की बेटियों का सिंदूर लहूलुहान किया गया था, तब देश ने कसम खाई कि अब न्याय होकर रहेगा। आज हमारी वीर सेना ने यह करके दिया कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। भारत के सैनिक की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की आतंक का हर चेहरा बेनकाब हो गया है। ऑपेशन सिंदूर ने देश की बेटियों के आंसू का बदला ले लिया है। मंगलवार की आधी रात को जब पूरा देश सोया था, हमारे सैनिकों ने लक्ष्य निर्धारित करके पाकिस्तान में पल रहे उन आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इधर, सुबह होते ही सोशल मीडिया पर भारतीय सेनाओं की इस गौरवपूर्ण और बड़ी कार्रवाई की खबरें दिखीं तो हर भारतीयों के मायूस चेहरे पर खुशी दिखने लगी। जिले के युवा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ...