नई दिल्ली, जुलाई 5 -- पाकिस्तान के कुछ सोशल मीडिया पर अकाउंट्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। इनमें भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह के बयान का हवाला दिया गया। इनके मुताबिक, सिंह ने कहा कि 'पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक युद्धकला और सी4 खुफिया क्षमता ने हमें वास्तव में हैरान कर दिया। इसमें चीनी तकनीक ने भारत को चौंकाने में बड़ी भूमिका निभाई।' इंटरनेट यूजर्स के बीच इसे लेकर बहस छिड़ गई कि क्या वाकई भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल ने यह बात कही है? चलिए फैक्ट चेक के जरिए इसे जानते हैं। यह भी पढ़ें- अर्जेंटीना में पीएम मोदी को हेलो कहने 400 किमी दूर से आया शख्स, हाथ मिलाकर गदगद यह भी पढ़ें- भारत में मीम मटैरियल बना F-35 जेट, लोगों ने फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बना डाला पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर पोस्ट करके बताय...