बिजनौर, अगस्त 2 -- नहटौर। नवोदय 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन हुआ। जिसमें पक्ष विपक्ष बने नेताओं ने अनेक मुद्दों को पार्लियामेंट की तरह उठाया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर हो या विदेश नीति दोनों में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आक्रामक दिखे। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ओमकुमार ने किया। शुक्रवार को नवोदय 2025 'उड़ान नई सोच की राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ओमकुमार, शोभा रानी स्कूल के एमडी सुनील त्यागी, डॉ रेनू त्यागी ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विधायक ओमकुमार ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता करनी चाहिए। देश को विकसित बनाने में युवाओं का अहम रोल है। राष्ट्रीय युवा संसद में सेंट मैरी धामपुर, ...