गुमला, मई 8 -- रायडीह, प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकियों द्वारा हुए हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से रायडीह प्रखंड में खुशी का माहौल है। जैसे ही बुधवार सुबह लोगों ने समाचार पत्रों में ऑपरेशन सिंदूर की खबर पढ़ी,पूरे क्षेत्र में सेना के प्रति सराहना और उत्साह की लहर दौड़ गई।मरदा निवासी जगदीश सिंह ने कहा कि भारत सरकार और सेना की यह जवाबी कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या अमानवीय थी, जिसका मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए था। श्याम साहू ने कहा कि पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सेना ने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। महाबीर सिंह ने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान भारत की ओर देखने से पहले सौ बार सोचे। रमेश साहू ने कहा कि पर्यटकों पर हमला कर आतंक...