पटना, मई 20 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अत्यंत संवेदनशील मामलों पर राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाना सही नहीं है। केंद्र सरकार ने इस विषय पर दो बार सर्वदलीय बैठक आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है। श्री चौधरी मंगलवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद का दर्जा देने के लिए भारत सरकार द्वारा पहले से ही श्रेणीवार मानक निर्धारित हैं। ऐसे में इस विषय पर अनावश्यक प्रश्नचिह्न खड़ा करना उचित नहीं है। इसके पहले मंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के ...