नई दिल्ली, जून 29 -- भारतीय दूतावास ने इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है। दूतावास ने कहा कि रक्षा अताशे के सेमिनार में बयानों को संदर्भ से बाहर करके देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में प्रेजेंटेशन के उद्देश्य और मुख्य बिंदुओं को गलत तरह से पेश किया गया। दूतावास ने स्पष्ट किया कि प्रेजेंटेशन में भारतीय सशस्त्र बलों के नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत कार्य करने की बात कही गई थी, जो कुछ पड़ोसी देशों से भिन्न है। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकी ढांचे को निशाना बनाना था और भारत की प्रतिक्रिया गैर-उत्तेजक थी। दूतावास ने मीडिया की खबरों को भ्रामक करार देते हुए तथ्यों को सही संदर्भ में समझने की अपील की। यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने खोए लड़ाकू विमान', सैन्य अधिकार...