कोडरमा, मई 9 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रखंड के युवाओं ने भी अपनी राय रखी है। शंभू सिंह ने कहा कि भारतीय जवानों ने एक बार फिर अपने शौर्य का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे बहादुर सुरक्षा बलों ने जिस साहस और कुशलता से कार्य किया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। आतंकवाद के खिलाफ यह सख्त और निर्णायक कार्रवाई न सिर्फ आतंकियों को करारा जवाब है, बल्कि यह भी साबित करती है कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। राजन कुमार ने कहा कि देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। जब भारत की बेटियों का सिंदूर लहूलुहान हुआ तब देश ने न्याय के लिए कसम खायी थी। हमारी वीर सेना ने दिखा दिया कि आतंक का हर चेहरा मिटेगा और हर आंसू का बदला लिया जायेगा.मन्नू पाण्डेय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने प...