नई दिल्ली, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर पर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई लोगों के ट्वीट्स आ चुके हैं। अब मुनव्वर फारूकी ने इस एक्शन की तारीफ की है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसकी खबर भारत में आते ही सिलेब्स के रिऐक्शंस सोशल मीडिया पर आने लगे। सनी देओल, प्रीति जिंटा, संजय दत्त, रितेश देशमुख सहित कई लोग भारत के इस ऐक्शन की तारीफ कर चुके हैं।मुनव्वर ने किया ये ट्वीट मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट किया, 'बे-हद जरूरी जवाब और इंसाफ वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था। इंसानियत के दुश्मनों को ये जवाब देना जरूरी था। जय हिंद' Be-hadd zaruri jawab aur Insaafwoh auraton ke liye jinka sindoor mitaya gaya tha!! Most needed answer to Enemies of humanity 🫡 Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor— munawar faruqui (@munawar0018) May 7, 2025 सन...