भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले भर में खुशी की लहर हैं। इसको लेकर मंगलवार को भाजपा द्वारा जवारीपुर से घंटाघर तक सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आभार यात्रा निकाली गई। यात्रा में तिरंगा लहराया गया और राष्ट्रीय गीत बजाया गया। आभार यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो साहसिक कदम उठाया है, वह आतंकवाद के खात्मे की दिशा में निर्णायक कदम है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत का जवाब उसकी धरती पर देगा। जिला महामं...