नई दिल्ली, मई 8 -- टनिम्रत कौर शहीद की बेटी हैं। उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। निम्रत ने कहा कि वह और उनका परिवार अपने को खोने का दर्द सह चुका है। वह चाहती हैं कि हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से आतंकवाद खत्म हो। उन्होंने भारत सरकार और सेना की तारीफ की साथ ही कहा कि आतंकी कई बार ऐसा कर चुके हैं। अब इस पर लगाम लगाने का वक्त है।1994 में पिता हुए शहीद निम्रत एएनआई से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'पहलगाम में जो हुआ वो हमने बहुत करीब से देखा और बहुत दुख हुआ। मैं एक शहीद की बेटी हूं, पापा को हमने 1994 में खोया था कश्मीर में। मैं बखूबी समझती हूं कि जिंदगी कितनी कठिन परिस्थितियां आपके सामने खड़ी कर देती है। यह बहुत दर्दनाक और दुखदाई बात है।'सेना को पूरा सपोर्ट निम्रत आगे बोलती हैं, 'इसके चलते जो ऑपरेशन...