नई दिल्ली, मई 8 -- पहलगाम पर हुए आतंकी हमले पर भारत के जवाब से देश के लोग इमोशनल हैं। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर टाइटल पर फिल्म बनाने के लिए कई प्रोड्यूसर्स के बीच मारा-मारी शुरू हो गई है। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) और इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम टेरर अटैक टाइटल के राइट्स के कई प्रार्थनापत्र हैं।बुधवार से ही आने लगे आवेदन हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, IFTPC के सुरेश अमीन ने बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे से ही प्रोड्यूसर्स के ऐप्लिकेशंस आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया, 'ऑपरेशन सिंदूर का टाइटल लेने के लिए प्रार्थनापत्रों की बाढ़ आ गई है। जितने भी टाइटल मिले हैं सब इस मिशन के इर्द-गिर्द ही हैं। हमें 10-12 ऐप्लिकेशन मिले हैं। ये टाइटल बॉलीवुड ...