नई दिल्ली, जून 22 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशवासी भारतीय सेना के प्रति लगातार आभार प्रकट कर रहे हैं। सेना के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तर्ज़ पर पार्थ गौतम फाउंडेशन ने 124 सिटी असेंबली कार्यक्रम के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी जश्न मनाया और 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को नीम के पौधे उपहार-स्वरूप भेंट किए। इतना ही नहीं पौधों के साथ प्रतिभागियों को उनकी देखभाल से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए। पार्थ गौतम फाउंडेशन के चेयरमैन पार्थ गौतम ने कहा, "भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की वजह से ही आज हम खुली हवा में साँस ले पा रहे हैं। पहलगाम हमले में जिन्होंने अपनों को खोया 'ऑपरेशन सिंदूर' उसी का बदला है। हम सब देशवासी सेना का आभार प्रकट करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं, और सेना के सम्मान में पौधे भी लगा रहे हैं।...