नई दिल्ली, जुलाई 22 -- - खरगे और राहुल गांधी की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन के नेताओं की हुई बैठक नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया है कि पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में घटक दलों के सदन में नेताओं की बैठक में तय किया गया कि इन मुद्दों पर सवालों के जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री की सदन में मौजूदगी के लिए सरकार पर दबाव बरकरार रखा जाए। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के न...