मुजफ्फर नगर, मई 8 -- जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के पदाधिकारियों ने भारतीय सेना द्वारा किए गए सफल 'सिंदूर ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेना की वीरता और कुशल रणनीति की सराहना की है। जमीयत के नगर अध्यक्ष मुफ्ती फरमान ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना का यह कदम सराहनीय है और इसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। जमीयत उलमा के जिला मीडिया प्रभारी मौ. आसिफ कुरैशी ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से वीरता का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। हमे अपनी सेना पर गर्व है। हम देश की हिफ़ाज़त करने वाले जवानों को सलाम करते हैं। यह ऑपरेशन हमारे लिए गौरव का विषय है। हाफिज तहसीन राणा, हाफिज राशिद कुरैशी व मौलाना आसिफ ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और उसका खात्मा पूरे समाज की जिम्मेदारी है। जमीयत के सभी सदस्यों ...