जयपुर, मई 26 -- नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर के मानसरोवर में आयोजित 'युवा आक्रोश रैली' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का युवा 'ऑपरेशन सिंदूर' से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अगर ऑपरेशन जरूरी था, तो आतंकी कैंपों को क्यों छोड़ा गया? पीओके पर कब्जा क्यों नहीं किया गया? उन्होंने पीएम मोदी पर भावनात्मक प्रहार करते हुए कहा, आपने रगों में लहू की बजाय सिंदूर बहा दिया। इससे बड़ा अपमान इस देश का नहीं हो सकता। सिंदूर हमारी सभ्यता का प्रतीक है, जिसे मां-बहनें मिटने नहीं देतीं।भाजपा पर जातिवाद और वादाखिलाफी के आरोप बेनीवाल ने भाजपा पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर भाजपा नेताओं ने चुनाव से ...