गुरुग्राम, मई 31 -- कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में इंस्टाग्राम पर सक्रिय एक महिला 'इनफ्लुएंसर' को गिरफ्तार किया है। महिला 'इनफ्लुएंसर' की पहचान शर्मिष्ठा पनौली के रूप में हुई है, जो पुणे के विधि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, पनौली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बॉलीवुड कलाकारों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मिष्ठा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया गया और धमकी भरे संदेश भी भेजे गए। इसके बाद महिला ने वीडियो हटा लिया और माफी मांगी, लेकिन तब तक कोलकाता में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे और ...