मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री माहेश्वरी सभा महिला एवं युवा संगठन की ओर से आयोजित महेश नवमी के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को ऑपरेशन सिंदूर पर भाव नृत्य पेश किया गया। कलाकारों ने नृत्य पेश कर सबका मन मोहा लिया। जवाहरलाल रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में इसका शुभारंभ शोभाचंद मुंद्रा एवं देवी लाल चांडक ने दीप प्रज्वलन कर किया। भगवान गणेश एवं महेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अंशिका शारदा, वत्सल डागा, पहल लाखोटिया ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, ज्योति गट्टाणी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहा लिया और खुब ताली बटोरी। इसके अलावा कपल गेम नाटक, बच्चों का डांस एवं अंताक्षरी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष सुनील मुद्रा ने सात दिनों तक चले कार्यक्रम के बारे में ...